Sensex की 9 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.88 लाख करोड़ बढ़ा, बाजार में लौटी चमक का मिला फायदा
बजट वाले हफ्ते में शेयर बाजार की जोरदार चाल के बीच टॉप-10 में शामिल 9 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,88,366.69 करोड़ रुपए बढ़ा. इसमें ITC का मार्केट कैप 43,321.81 करोड़ रुपए बढ़कर 4,72,353.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1.88 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. इसमें सबसे ज्यादा फायदा FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC को मिला है. जबकि RIL एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसका मार्केट कैप घटा है. बता दें कि बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,510.98 अंक या 2.54% चढ़कर बंद हुआ.
ITC का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
बजट वाले हफ्ते में शेयर बाजार की जोरदार चाल के बीच टॉप-10 में शामिल 9 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,88,366.69 करोड़ रुपए बढ़ा. इसमें ITC का मार्केट कैप 43,321.81 करोड़ रुपए बढ़कर 4,72,353.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. Infosys की मार्केट वैल्यु 34,043.38 करोड़ रुपए बढ़कर 6,72,935.25 करोड़ रुपए रही. इसी तरह ICICI BANK का मार्केट कैप 32,239.66 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,02,749 करोड़ रुपए हो गया है.
इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी बढ़ी
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप भी 26,143.92 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 12,74,026.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. HDFC BANK का बाजार पूंजीकरण 23,900.84 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 9,25,188.45 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) का 10,432.23 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 4,42,015.45 करोड़ रुपए रहा.
RIL को मिला जोरदार झटका
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट वैल्यु 7,988.61 करोड़ रुपए बढ़कर 6,21,678.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. HDFC की मार्केट वैल्यु 6,503.28 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,92,313.07 करोड़ रुपए रही. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 3,792.96 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,85,900.49 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 5,885.97 करोड़ रुपए घटकर 15,75,715.14 करोड़ रुपए रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)