पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स की 8 कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ 1.13 लाख करोड़ का इजाफा
पिछले सप्ताह शेयर बाजार (Share market) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए, जिसका फायदा कई कंपनियों को मिला है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market cap) पिछले 5 दिनों में 1.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है.
पिछले सप्ताह शेयर बाजार (Share market) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए, जिसका फायदा कई कंपनियों को मिला है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market cap) पिछले 5 दिनों में 1.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है. देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़ा है.
आईटीसी को हुआ नुकसान
इस दौरान एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ है. पिछले सप्ताह के दौरान सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
- टीसीएस (TCS) का बाजार पूंजीकरण 56,604.72 करोड़ रुपए बढ़कर 8,33,986.26 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 18,475.04 करोड़ रुपए बढ़कर 7,09,932.25 करोड़ रुपए रहा.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) का बाजार पूंजीकरण में 10,744.95 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 10,13,892.21 करोड़ रुपए रहा.
- एचडीएफसी (HDFC) का बाजार पूंजीकरण 8,962.42 करोड़ रुपए बढ़कर 4,15,667.65 करोड़ रुपए रहा.
- इंफोसिस (Infosys) का बाजार पूंजीकरण 8,836.3 करोड़ रुपए चढ़कर 3,11,719.03 करोड़ रुपए पर आ गया.
- आईसीआईसीआई बैंक (Icici bank) का 5,491.87 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,53,043.84 करोड़ रुपए पहुंच गया.
- भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,596.17 करोड़ रुपए उछलकर 3,01,518 करोड़ रुपए रहा.
- इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank) का 253.14 करोड़ रुपए बढ़कर 3,23,489.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
- हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 12,599.2 करोड़ रुपए गिरकर 4,21,510.56 करोड़ रुपए रहा.
- आईटीसी (ITC) का बाजार पूंजीकरण 491.58 करोड़ रुपए य कम होकर 2,96,479.45 करोड़ रुपए पर आ गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रिलायंस रही टॉप पर
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 671.83 अंक यानी 1.63 फीसदी तेज रहा.