सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह गिर गया है. कंपनियों के मार्केट कैप में 3,63,884.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. कोरोना के चलते पिछले 5 दिन बाजार के लिए काफी कठिन थे. पिछले 5 में से 4 दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. वहीं, आखिरी दिन शेयर बाजार में रिकवरी आई, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो कंपनियों को हुआ फायदा

इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी ही दो ऐसी कंपनियां रहीं, जिनका बाजार पूंजीकरण बढ़ा है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा गिरावट आई. 

इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप

  • एचडीएफसी  का बाजार पूंजीकरण 1,03,470.28 करोड़ रुपये गिरकर 4,83,720.15 करोड़ रुपये पर आ गया. 
  • इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 65,853.55 करोड़ रुपये कम होकर 2,23,753.14 करोड़ रुपये रहा.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का 54,961.45 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,46,732.07 करोड़ रुपये हो गया. 
  • एचडीएफसी बैंक का 54,479.15 करोड़ रुपये उतरकर 3,03,722.13 करोड़ रुपये रहा. 
  • कोटक महिंद्रा बैंक का 39,626.31 करोड़ रुपये टूटकर 2,41,611.45 करोड़ रुपये रह गया. 
  • इसके अलावा इंफोसिस का 24,382.12 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,49,123.50 करोड़ रुपये रहा. 
  • भारती एयरटेल का 17,621.45 करोड़ रुपये फिसलकर 2,51,992.19 करोड़ रुपये रहा. 
  • टीसीएस का 3,489.72 करोड़ रुपये कम होकर 6,74,678.77 करोड़ रुपये पर आ गया. 

इन कंपनियों को हआ फायदा

  • इनसे अलावा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 16,367.12 करोड़ रुपये बढ़कर 2,15,790.12 करोड़ रुपये रहा.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,178.1 करोड़ रुपये चढ़कर 4,44,329.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टीसीएस रही टॉप पर 

बता दें आईटीसी पिछले ही सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हुई है. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस पुन: शीर्ष पर पहुंच गयी. इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. टीसीएस ने पिछले सप्ताह बुधवार को बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर एक बार फिर से पहला स्थान कब्जा लिया.