कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में पूरे हफ्ते उतार-चढ़ाव बना रही. इसी बीच सेंसेक्स की टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गया है. वहीं तीन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा इंफोसिस (Infosys) और रिलायंस (Reliance) को रहा है. इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti airtel), आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) और आईटीसी (ITC) को नुकसान हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कंपनियों को हुआ फायदा

बीते सप्ताह जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आरआईएल (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई वहीं भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी नुकसान में रहीं. 

इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

  • इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,215.96 करोड़ रुपये उछलकर 2,78,339.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • आरआईएल की बाजार हैसियत 28,716.88 रुपये बढ़कर 6,75,448.95 करोड़ रुपये हो गई. 
  • कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,741.80 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,353.25 करोड़ रुपये रहा.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एमकैप 19,007.13 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,63,336.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,544.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,264.84 करोड़ रहा.
  • टीसीएस की बाजार हैसियत 7,729.91 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,408.68 करोड़ रुपये हो गई. 
  • एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 83.35 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,805.48 पर पहुंच गया.

इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप 

  • दूसरी तरफ आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 15,549.67 करोड़ रुपये घटकर 2,00,240.45 करोड़ रुपये पर आ गया. 
  • इसी प्रकार, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,092.22 करोड़ रुपये घटकर 2,44,899.97 करोड़ रुपये रहा.
  • आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 3,624.58 करोड़ रुपये घटकर 2,20,128.56 करोड़ रुपये पर आ गया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टॉप पर रही टीसीएस

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस अव्वल रही. उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. पिछले सप्ताह शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 100.37 अंक की बढ़त के साथ 29,815.59 अंक पर पर बंद हुआ.