कॉर्पोरेट टैक्स की सौगात से कंपनियां मालामाल, इन टॉप-6 कंपनियों के मार्केट कैप में जोरदार उछाल
Sensex: शेयर बाजार में बीते सप्ताह के कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को टैक्स में छूट की घोषणा के बाद सेंसेक्स अंत में 1921 अंक की तेजी पर बंद हुआ था. मार्केट कैप बढ़ने वाली कंपनियों में आरआईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल रही हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते शुक्रवार को कॉर्पोरेट टैक्स समेत अन्य टैक्सों में बड़ी रियायतों की घणषणा की. इसका असर यह हुई कि बीएसई सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से छह टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह जोरदार 1.50 लाख करोड़ रुपये की तेजी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा.
शेयर बाजार में बीते सप्ताह के कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को टैक्स में छूट की घोषणा के बाद सेंसेक्स अंत में 1921 अंक की तेजी पर बंद हुआ था. मार्केट कैप बढ़ने वाली कंपनियों में आरआईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल रही हैं.
इनका सबसे ज्यादा बढ़ा
एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा. बैंक का मार्केट कैप 39,375.82 करोड़ रुपये बढ़कर 6,56,546.37 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह, हिन्दुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 35,697.75 करोड़ रुपये और बढ़कर 4,26,403.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आरआईएल का मार्केट कैप 18,288.37 करोड़ बढ़कर 7,95,179.62 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 10,494.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,93,824.83 करोड़ रुपये, एसबीआई का मार्केट कैप 8,924.61 करोड़ रुपये बढ़कर 2,69,255.53 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 2,655.01 करोड़ रुपये बढ़कर 2,69,529.14 करोड़ रुपये हो गया.
इन कंपनियों का मार्केट कैप घटा
बीते सप्ताह टॉप 10 कंपनियों में से टीसीएस का मार्केट कैप 28,424.3 करोड़ रुपये घटकर 7,75,092.58 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का मार्केट कैप 10,329.6 करोड़ रुपये कम होकर 3,45,793.87 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का मार्केट कैप 5,792.01 करोड़ घटकर 3,54,270.94 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 2,211.29 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,92,566.88 करोड़ रुपये रह गई.