टॉप-10 कंपनियों में आठ का बढ़ा रुतबा, मार्केट कैप में 1.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, जानें किसकी पूंजी कितनी ?
Top-10 Companies Market capitalization: फायदे में रहने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 59,590.77 अंक उछलकर 13,28,049.94 करोड़ रुपये पहुंच गया.
Top-10 Companies Market capitalization: देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (MCap) में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसमें सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इन्फोसिस रही. पीटीआई की खबर के मुताबिक, साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 प्रतिशत मजबूत हुआ.
खबर के मुताबिक, सिर्फ दो कंपनियों- हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में शुक्रवार को खत्म सप्ताह के दौरान गिरावट दर्ज की गई. फायदे में रहने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 59,590.77 अंक उछलकर 13,28,049.94 करोड़ रुपये पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 23,562.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,018.74 करोड़ रुपये रहा जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 21,395.27 करोड़ रुपये बढ़कर 5,98,604.10 करोड़ रुपये पहुंच गया.
सरकारी सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 18,697.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,76,663.23 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 8,435.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,56,849.67 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 4,555.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,418.62 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एमकैप 2,721.71 करोड़ रुपये बढ़कर 8,28,341.24 करोड़ रुपये पहुंच गया.
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन आलोच्य सप्ताह में 608.28 करोड़ रुपये बढ़कर 4,45,171.34 करोड़ रुपये रहा. दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 8,904.94 करोड़ रुपये घटकर 5,45,762.50 करोड़ रुपये और बाजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 1,282.63 करोड़ रुपये कम होकर 3,38,589.27 करोड़ रुपये पर आ गये.
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रही. उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.