आरबीआई पॉलिसी (RBI Monetary Policy) के नतीजे आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) दिन के हाई पर पहुंच गए थे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 चढ़ गया था. वहीं निफ्टी भी करीब 60 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. बाजार को आरबीआई की पॉलिसी पसंद आई है, जिसके कारण सेंसेक्स-निफ्टी में भी बढ़त देखी गई. बता दें चालू वित्त वर्ष में पहली बार पॉलिसी के दिन हरे निशान पर शेयर बाजार बंद हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 163 अंकों की तेजी के साथ 41306 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के बाद 12137 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी 302 अंकों की तेजी के बाद  31304 पर क्लोज हुआ है. 

हरे निशान में बंद हुए ये शेयर्स

दिग्गज शेयरों की बात करें तो SBI, Gail, Yes Bank, JSW Steel, Heromoto Corp, Bharti Airtel, Bajaj Finance के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा Tata motors, Cipla, Titan, ITC, BPCL, Hindalco, Kotak Bank, TCS, Asian paints के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हुआ है. कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई आईटी और बीएसई टेक सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, बैंक निप्टी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और बीएसई पीएसयू सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

हरे निशान में बंद हुए स्मॉलकैप इंडेक्स

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 69.25 अंकों की बढ़त के बाद 14722.76 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 99.51 अंकों की बढ़त के बाद 15807.68 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 111.90 अंकों की बढ़त के बाद 18227.60 के स्तर पर क्लोज हुआ.