शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड , जानिए किस स्तर पर पहुंचे सेंसक्स और निफ्टी
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुले और कुछ ही देर में बाजार ने लाइफ टाइम हाई बना दिया. सोमवार सुबह सेंसेक्स 9.19 बजे 259.02 अंकों की तेजी के साथ 41858.74 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 69.40 अंकों की तेजी के साथ 12326.20 अंकों की तेजी देखी गई.
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुले और कुछ ही देर में बाजार ने लाइफ टाइम हाई बना दिया. सोमवार सुबह सेंसेक्स 9.19 बजे 259.02 अंकों की तेजी के साथ 41858.74 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 69.40 अंकों की तेजी के साथ 12326.20 अंकों की तेजी देखी गई. बाजार में लगभग 779 शेयरों में तेजी देखी गई जबिक 175 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.
इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
बाजार खुलने के साथ ही बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी देखी गई. वहीं इनफोसिस लगभग 03 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. इनफोसिस के मजबूत नतीजे, बेहतर गाइडेंस और आडिट कमेटी की ओर से क्लियरेंस मिलने के चलते इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. निवेशकों का भरोसा इस शेयर के प्रति बढ़ा है.
फिलहाल इस शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी अच्छे देखे जा रहे हैं. Zee Business के Managing Editor अनिल सिंघवी ने इस शेयर क लिए 770 रुपये फ्यूचर का टर्गेट दिया है. भारतीय इंफ्राटेल, टाटा स्टील और सन फार्मा में भी मजबूती देखी गई. सबसे अधिक गिरावट यस बैंक के शेयरों में देखी गई. यस बैंक के शेयर 06 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
रुपये में आई मजबूती
सोमवार सुबह रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 70.79 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. शुक्रवार को रुपया 70.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रुपये में मजबूती से बाजार में भी घरेलू निवेशकों का उत्साह बढ़ा. अमेरिका और चीन के ट्रेड वॉर में नरमी से डॉलर की कीमतों में और कमी की संभावना जताई जा रही है.