अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच कमजोरी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार (share market) वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को फ्लैट खुले. सेंसेक्स लगभग 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 36472.33 पर खुला. वहीं निफ्टी लगभग 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 10807.40 पर खुला. कुछ ही देर में निफ्टी 10800 के स्तर से नीचे चला गया जबकि सेंसेक्स 200 प्वाइंट तक नीचे फिसल गया.
भारतीय शेयर बाजार (share market) वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को फ्लैट खुले. सेंसेक्स लगभग 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 36472.33 पर खुला. वहीं निफ्टी लगभग 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 10807.40 पर खुला. कुछ ही देर में निफ्टी 10800 के स्तर से नीचे चला गया जबकि सेंसेक्स 200 प्वाइंट तक नीचे फिसल गया.
353 शेयरों में रही तेजी
बाजार की शुरुआत में लगभग 353 शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 383 शेयर लाल निशान में दिखाई दिए. 30 शेयरों की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों पर बढ़त का असर भारत में भी दिखा.
इन शेयरों में रही बढ़त
बाजार में नालको, वोडाफोन इंडिया, भारतीय एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और कुन्य लार्ज कैप शेयर तेजी के साथ खुले. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनएमडीसी, आरईसी, यस बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा जैसे शेयर लाल निशान के साथ खुले.
रुपये में कमजोरी
बाजार खुलने के साथ ही रुपये में कमजोरी देखी गई. भारतीय रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 71.35 रुपये प्रति डॉलर की कीमत के साथ खुला. बुधवार को रुपया 71.24 रुपये प्रति डॉलर के दाम के साथ बंद हुआ था.