देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.35 अंकों की मजबूती के साथ 39,765.64 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.6 अंकों की बढ़त के साथ 11,958.35 पर खुला था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जी बिजनेस' पर 'फास्‍ट मनी' कार्यक्रम में आज हम आपको बताएंगे वे 20 दमदार शेयर जो इंट्राडे में करांएगे आपकी तगड़ी कमाई.

ये शेयर बढ़ाएंगे आमदनी

अदानी पोर्ट्स के लिए 430 रुपए का लक्ष्‍य है और SL 406 रुपए का है. प्रेस्‍टीज एस्‍टेट्स के लिए टार्गेट 295 रुपए और SL 275 रुपए है. एक अन्‍य शेयर प्रेसिजन कैमशफ्ट के बारे में कहा जा रहा है कि यह नतीजों के दम पर चलेगा. इसके नतीजे दमदार आए हैं. टार्गेट 60 रुपए और SL 55 रुपए है.

यहां निवेश रहेगा बेहतर

छोटे निवेशकों के लिए कामत होटल्‍स अच्‍छा शेयर है. इसका टार्गेट 54 रुपए और SL 48 रुपए होगा. वैस्‍कॉन इंजीनियरिंग का टार्गेट 18 रुपए और SL 15 रुपए है. इस कंपनी के हाथ बड़ा ऑर्डर लगा है.

नतीजे आए बेहतर

जिन कंपनियों के नतीजे बेहतर आए और उनमें निवेश किया जा सकता है, वे हैं टाइम टेक्‍नो, मोल्‍ड टेक, उषा मार्टिन, आरबीएल बैंक, सिम्‍फनी शामिल है.

अन्‍य 5 कंपनियां

जेट एयरवेज के लिए टार्गेट 160 रुपए है जबकि SL 150 रुपए. वहीं एवरेडी इंडस्‍ट्रीज का टार्गेट 95.1 रुपए है जबकि SL 89.5 रुपए. NHPC के लिए टार्गेट 25 रुपए और SL 23.3 रुपए है. ऑयल इंडिया के लिए टार्गेट 181 और SL 187 रुपए है.