नई दिल्‍ली : सोमवार को बाजार में आई गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया. कच्‍चे तेल की ऊंची कीमतों और रुपये में कमजोरी के कारण बीएसई का सेंसेक्‍स 174.91 अंक की गिरावट के साथ 34,299.47 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी भी 47 अंक टूटकर 10301 के स्‍तर पर बंद हुआ. सबसे ज्‍यादा बिकवाली ओटोमोबाइल, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्‍टर में देखी गई. वहीं मेटल और फार्मा शेयरों में मजबूती रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्‍स के इन शेयरों में रही तेजी

अदाणी पोर्ट्स में 4.52%, एचडीएफसी में 2.59 फीसदी, टाटा स्‍टील में 2.23 फीसदी, कोल इंडिया में 1.96 फीसदी और यस बैंक के शेयर 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

इन शेयरों में आई गिरावट

टाटा मोटर्स में 13.40 फीसदी, एशियन पेंट्स में 3.95 फीसदी, तारुति सुजुकी में 3.07 फीसदी, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर में 2.73 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.29 फीसदी ओएनजीसी में 1.94 फीसदी और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में 1.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सेक्‍टोरल इंडेक्‍स की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में भारी गिरावट के कारण निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्‍स में भी 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

टाटा मोटर्स के शेयर 7 साल के निचले स्‍तर पर पहुंचे

इंट्राडे कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर 19.8 फीसदी की गिरावट के साथ 170.65 रुपये के स्‍तर तक पहुंच गए थे. यह टाटा मोटर्स के 7 साल का निचला स्‍तर है.

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपये ने कमजोरी का बनाया नया रिकॉर्ड

दिन के कारोबार के दौरान रुपया शुरुआती मजबूती को गंवाते हुए डॉलर के मुकाबले 74.27 के ऐतिहासिक निम्‍न स्‍तर पर पहुंच गया. दूसरी तरफ, विदेशों में अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती की वजह से ब्रेंट क्रूड की कीमतों ने भी 84 डॉलर प्रति बैरल का स्‍तर पार कर लिया.