चुनावी शंखनाद से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने लगाई 300 अंकों की छलांग, निफ्टी 11000 पार
Share Market: चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद शेयर बाजार में सोमवार को उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स 300 से ऊपर और निफ्टी 11000 अंक के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बंपर तेजी देखी जा रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 299.56 अंकों की तेजी के साथ 36,971 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 91.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,126.90 पर कारोबार कर रहे थे.
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दमदार प्रदर्शन देखा गया. सेंसेक्स सोमवार को 70.14 अंकों की तेजी के साथ 36,741.57 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,068.75 पर खुला.
सरकारी बैंकों में आज जोरदार उछाल देखने को मिला है. प्राइवेट बैंकों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 28016.85 के स्तर पर दिख रहा है. निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.60 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
लाइव वीडियो में देखें बाजार का हाल
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 14985.23 के स्तर पर दिख रहा है. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 14687.07 के स्तर पर नजर आ रहा है. तेल और गैस शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14617.14 के स्तर पर नजर आ रहा है.