शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 181 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,300 के पार
Sensex: बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 181.98 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 37,575.46 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 11,302.30 अंक पर पहुंच गया.
वैश्विक स्तर पर, चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख. (रॉयटर्स)
वैश्विक स्तर पर, चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख. (रॉयटर्स)
आईटी और धातु कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 181 अंक चढ़ा और निफ्टी एक बार फिर 11,300 अंक के पार चला गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 181.98 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 37,575.46 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 11,302.30 अंक पर पहुंच गया.
कारोबारियों के मुताबिक, चुनिंदा शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच चुनाव नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को को शुद्ध रूप से 953.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 948.00 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे. वैश्विक स्तर पर, चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा जबकि अमेरिका का वॉल स्ट्रीट गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को दोपहर बाद के कारोबार में तेजी का रुझान देखने को मिला था और प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से प्रमुख संवेदी सूचकांकों को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स गुरुवार को 278.60 अंकों यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 37,393.48 पर और निफ्टी 100 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 11,157.10 पर बंद हुआ था.
11:01 AM IST