4 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है. सेंसेक्स आज 1627 अंकों की तेजी के साथ 29915 के स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी 486 अंकों की तेजी के साथ 8749 के स्तर पर बंद हुए हैं. वहीं, बैंक निफ्टी 191 अंकों की तेजी के साथ 20270 के स्तर पर बंद हुए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में रही खरीदारी

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी हावी रही. वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी हावी रही. 

दिग्गज शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए

NSE के दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंफ्राटेल, गेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, रिलायंस, ग्रासिम, एचडीएफसी, डॉ रेड्डी और विप्रो के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एशियन पेट्स, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में हुए बंद

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में आई तेजी

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 391.46 अंकों की तेजी के साथ 10113.36 के स्तर पर बंद हुए.
  • मिडकैप इंडेक्स 447.04 अंकों की तेजी के साथ 11141.38 के स्तर पर बंद हुए हैं.
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 596.80 अंकों की तेजी के साथ 12661.30 के स्तर पर बंद हुए.