नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 461 और निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद
नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक रही. सेंसेक्स और निफ्टी के अलावा मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी दर्ज की गई.
नई दिल्ली : नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक रही. सेंसेक्स और निफ्टी के अलावा मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी दर्ज की गई. बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 461.42 अंकों की बढ़त के साथ 34760.89 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 159.05 अंकों की तेजी के साथ 10460.10 के स्तर पर बंद हुआ.
नवरात्रि के पहले ही दिन सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी की चमक पड़ी फीकी
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 4 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के शेयरों में भी अच्छी-खासी तेजी रही. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. ऑटोमाबाइल सेक्टर में भी लगभग 3 फीसदी की बढ़त देखी गई. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में रही. निफ्टी आईटी में 1.5% से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में भी 2.6 फीसदी की बढ़त देखी गई. मारुति सुजुकी के शेयरों 4.77% की बढत दर्ज की गई और यह 7011.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
बैंकों में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा लाभ में रहे. दूसरी तरफ इन्फोसिस, टीसीएस और भारती इन्फ्राटेल में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. पावर कंपनियों के शेयर की कीमतों में भी बुधवार को बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा तेजी अडाणी पावर के शेयरों में दर्ज की गई. यह 24.79 फीसदी की तेजी के साथ 19.95 रुपये पर बंद हुआ.