बाजार खुलते ही Sensex ने लगाई ऊंची छलांग, शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
आज सेंसेक्स (Sensex) 41,442 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. निफ्टी (Nifty) भी शानदार उछाल के साथ 12,195 अंक पर खुला.
बाजार (Stock Market) लगातार नई-नई ऊंचाइयां छू रहा है. मंगलवार को अब तक के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुए शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को फिर तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ है. आज सेंसेक्स (Sensex) 41,442 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. निफ्टी (Nifty) भी शानदार उछाल के साथ 12,195 अंक पर खुला.
कल मंगलवार को बीएसई का मुख्य सूचकांक Sensex 413.45 अंक चढ़कर 41,352.17 अंक पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी भी 111.05 अंक चढ़कर 12,165.00 अंक पर बंद हुआ.
निफ्टी के जिन स्टॉक में आज तेजी का कारोबार देखने को मिला उनमें TECHM (1.81%), टाटा स्टील (1.39%), टीसीएस (1.22%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.82%), JSWSTEEL (0.81%), टाटा मोटर्स (0.80%), एचडीएफसी बैंक (0.46%) और डॉ. रेड्डी (0.34%) आदि शामिल हैं.
हिंदुस्तान लीवर (-1.39%), गेल (-0.75%), एक्सिस बैंक (-0.57%), भारती एयरटेल (-0.53%), आईसीआईसी बैंक (-0.47%), ओएनजीसी (-0.44%), बीपीसीएल (-0.41%), आईओसी (-0.36%) जैसे स्टॉक लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जब-जब सेंसेक्स ने बनाए रिकॉर्ड
सेंसेक्स ने 30 अक्टूबर को 40,000 के स्तर को पार किया था. तब सेंसेक्स 40,055.63 के स्तर पर पहुंच गया. तब से अब तक Sensex लगातार 40,000 के पार ही बना हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 27 नवंबर को 41,000 का आंकड़ा पार किया था. लगातार दो दिन तेजी में बने रहने के बाद बीएसई इंडेक्स 29 नवंबर को 40,793.81 के स्तर पर आ गया. उस दिन के बाद 13 दिसंबर को बाजार ने 41,009 के लेवल पर ट्रेड किया.