मजबूत ग्लोबल संकेतों के साथ आज भारतीय बाजार ने भी हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स आज 232 अंकों की तेजी के साथ 28,520 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 83 अंकों की तेजी के साथ 8,346 के स्तर पर खुला, लेकिन कल के सत्र में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक का एजीआर लगभग 12 फीसदी लुढ़क गया था, जिसके कारण आज बैंक निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान में कर रहे ट्रेड

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, ONGC, पावरग्रिड, बजाज आटो, एचयूएल, सनफार्मा भी 4.5 फीसदी से 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे. निफ्टी की बात करें तो आज निफ्टी के 7 इंडेक्स हरे निशान में हैं. फार्मा इंडेक्स में 2.5 फीसदी के करीब तेजी देखने को मिल रही है. 

 

सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में पहुंचा 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार हो रहा है. आज बैंक निफ्टी के अलावा सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस सभी सेक्टर में आज खरीदारी हो रही है. 

22 पैसे मजबूत होकर 74.77 के स्तर पर खुला रुपया

रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे की मजबूती के साथ 74.77 के स्तर पर खुला है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.99 के स्तर पर बंद हुआ था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप का जानिए हाल 

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 78.08 अंकों की तेजी के साथ 9799.98 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
  • मिडकैप इंडेक्स 119.62 अंकों की तेजी के साथ 10813.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 
  • सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 122.40 अंकों की तेजी के साथ 12186.90 के स्तर पर ट्रेड कर रहा.