बाजार में लोअर सर्किट लगने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. लगभग तीन घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 1,568.82 अंकों की तेजी के साथ 34346.96 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 457.20 अंकों की शानदार रिकवरी के साथ 10073.20 के स्तर पर पहुंच गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13:10 AM - निफ्टी रिकवरी चार्ट

आज दिन के कारोबार के बाद निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. निफ्टी 50 इंडेक्स इस समय 10,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. 

11:30 AM - निफ्टी का रिकवरी चार्ट

सेंसेक्स निचले स्तरों से 2800 अंक सुधर गया है. सेंसेक्स 32492 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी भी 9485 के करीब ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 1700 अंक तक सुधरा है. 

11:30 AM - सेंसेक्स का रिकवरी चार्ट

सेंसेक्स 1800 अंक सुधरा

  • सेंसेक्स - 31339
  • सुधरा - 1800

550 अंक सुधरा निफ्टी

  • निफ्टी- 9151`    
  • सुधरा - 550

1700 अंक सुधरा बैंक निफ्टी

  • बैंक निफ्टी - 22952
  • सुधरा - 1700 

कोरोना वायरस के चलते भारतीय बाजार के हालात काफी खराब हो गए हैं. कोरोना के खौफ और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की गिरती कीमतों के कारण शुक्रवार को बाजार में लोअर सर्किट लग गया है. बाजार में आज 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. इससे पहले 21 जनवरी 2008 को बाजार में सर्किट लगा था. आज सेंसेक्स 3000 अंक तक फिसल गया और निफ्टी भी 8600 के करीब पहुंच गया था. लोअर सर्किट लगने के बाद बाजार में एक घंटे के लिए कारोबार बंद हो गया था. बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी में सर्किट लगा. 

3 साल के निचले स्तर पर बाजार

आज के शुरुआती करोबार में निफ्टी में 3 साल की सबसे ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। फरवरी 2017 के बाद निफ्टी 8,800 के नीचे आया था. निफ्टी में 966 अंकों की तेज गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया है. वहीं, बैंक निफ्टी भी 3 साल के निचले स्तर पर आ गया है. इसके अलावा रुपए भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. बता दें मार्च में अब तक निफ्टी 12 से 13 फीसदी क टूट चुका है. 

सेंसेक्स 3080 अंक गिरा-

सेंसेक्स - 29697

गिरा - 3080 

निफ्टी 941 अंक फिसला-

निफ्टी - 8648

गिरा - 941

बैंक निफ्टी 2386 अंक लुढ़का-

बैंक निफ्टी - 21585

गिरा - 2386

लाल निशान में सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर में भारी बिकवाली हो रही है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, आईटी, पीएसयू, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर में भारी बिकवाली हावी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप में भारी बिकवाली

  • स्मॉलकैप 1072.43 अंकों की गिरावट के साथ 10542.46 के स्तर पर है.
  • इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 1122.20 अंक गिरकर 11258.16 के स्तर पर है. 
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 1308.70 अंक फिसलकर 12934.30 के स्तर पर है.