देश के शेयर बाजारों में संवत 2075 के पहले दिन के पूर्ण कारोबारी सत्र की समाप्ति गिरावट के साथ हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.13 अंकों की गिरावट के साथ 35,158.55 पर और निफ्टी 13.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,585.20 पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 20.45 अंकों की तेजी के साथ 35,258.13 पर खुला और 79.13 अंकों या 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 35,158.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,287.29 के ऊपरी और 35,011.23 के निचले स्तर को छुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 97.36 अंकों की तेजी के साथ 14,944.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 85.13 अंकों की तेजी के साथ 14,671.85 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.3 अंकों की तेजी के साथ 10,614.70 पर खुला और 13.20 अंकों या 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,619.55 के ऊपरी और 10,544.85 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. हेल्‍थकेयर सेक्‍टर (1.08 फीसदी), कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स (0.85 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.85 फीसदी), ऑटो (0.55 फीसदी) और तेल और गैस (0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -सूचना प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.06 फीसदी), मेटल (1.00 फीसदी), दूरसंचार (0.58 फीसदी) और एनर्जी (0.57 फीसदी).