Sensex, Nifty at Record High: बाजार में तेजी के ये रहे बड़े फैक्टर्स, निवेशकों पर बरसा पैसा
Sensex, Nifty at Record High: बाजार की तेजी में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ. क्योंकि लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 391.60 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है.
Sensex, Nifty at Record High: शेयर बाजार में नई सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हुई है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहे. पहली बार सेंसेक्स 73,590 और निफ्टी 22,312 पर पहुंच गया. बाजार की तेजी में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ. क्योंकि लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 391.60 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है. बाजार की तेजी में मेटल, ऑटो समेत अन्य सेक्टर का बड़ा योगदान है. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि बाजार की तेजी को सपोर्ट कहां से मिल रहा है?
बाजार में तेजी के बड़े फैक्टर्स?
- बाजार में जोश भरने का काम दमदार GDP के आंकड़े हैं. तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही, जोकि 8.4% रही. सालाना आधार पर GVA ग्रोथ भी 4.8% से बढ़कर 6.5% पर पहुंच गया है. साथ ही FY24 GDP अनुमान 7.3% से बढ़ाकर 7.6% किया है.
- घरेलू ग्लोबल मार्केट के ग्लोबल मार्केट से भी बूस्टअप मिल रहा. US मार्केट में प्रमुख इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे. S&P 500 और नैस्डैक इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. इससे घरेलू बाजार का सेंटीमेंट मजबूत हो गया.
- बाजार को दमदार फरवरी ऑटो सेल्स के आंकड़ों से सेक्टर के शेयरों में जोश है. बैंकिंग में SBI, ICICI Bank दिग्गजों में तेजी से इंडेक्स को सपोर्ट मिल रहा. साथ ही स्टील सेक्टर से टाटा स्टील, JSW स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में तेजी है.
शेयर बाजार में जबरदस्त जोश
बाजार में जोश से निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला. बाजार की तेजी में निवेशकों करीब 4 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. क्योंकि लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट बढ़कर 392 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है. 29 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 387.95 लाख करोड़ रुपए पर था.