शेयर बाजार की चाल इस वक्त थोड़ी डगमगाई है. लगातार अच्छी बढ़त लेने के बाद बाजार फिर फिसल जाता है. बुधवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 260 अंकों तक गिर गया है. वहीं, निफ्टी भी 11600 के आसपास ट्रेड कर रहा है. लेकिन, इस साल निफ्टी 12300 के स्तर तक पहुंच सकता है. वहीं, सेंसेक्स भी लंबी छलांग लगाते हुए 40700 का स्तर छू सकता है. यह अनुमान एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम का है. उनका मानना है कि लंबी अवधि में बाजार से अच्छे रिटर्न की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां बनेगा पैसा

एपिक रिसर्च के मुतबिक, बैंकिंग, आईटी, यूटिलिटी और होटल इंडस्ट्री के शेयरों में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है. लोकसभा चुनाव के कारण थोड़ी अस्थितरता जरूर आएगी, लेकिन लंबी अवधि में ये सेक्टर्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. 

महंगाई भटकाएगी ध्यान

निवेशकों के लिए सबसे सतर्क पहलू महंगाई है. एपिक रिसर्च का मानना है कि छोटी अवधि में महंगाई दर बाजार को प्रभावित कर सकती है. साथ ही अमेरिका फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों को लेकर रवैया भी बाजार पर असर डालेगा. इसके अलावा रुपये की चाल पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. रुपये की मजबूती से बाजार में बहार आने की उम्मीद है. लेकिन, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें बाजार को प्रभावित कर सकती हैं.

तिमाही नतीजों पर होगी नजर

एक तरफ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बाजार की नजरें रहेंगी तो वहीं, चौथी तिमाही के नतीजे भी बाजार का रुख पलट सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनियों के नतीजे अच्छे आने का अनुमान है. इससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिलेगा. विदेशी निवेशकों के लिए भी ये दोनों पहलू अहम हैं. इनकी वजह से ही बाजार में तेजी बनी रह सकती है. 

गिरावट में खरीदारी की सलाह

निफ्टी फिलहाल 11600 के आसपास है. लेकिन, आने वाली दो तिमाही में इसमें 12100 तक जाने की उम्मीद है. चुनाव के कारण थोड़ी अस्थिरता जरूर रहेगी. छोटी अवधि में बाजार में थोड़ी गिरावट भी आ सकती है. लेकिन, निवेशकों को धैर्य रखना होगा और गिरावट में ही खरीदारी करनी होगी. इसका लाभ उन्हें लंबी अवधि में मिलेगा. यही हाल सेंसेक्स में भी रहेगा. सेंसेक्स 39 हजार को छूने की कोशिश कर रहा है. जल्द ही यह भी 40 हजार के पार निकल सकता है.

रुपया भी हो रहा है मजबूत 

लगातार तीन दिन गिरने के बाद पिछले दो दिन में रुपया 49 पैसे मजबूत हुआ है. 1 डॉलर की कीमत 69.18 तक पहुंच गई है. रुपये में भी निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद है. आगे भी रुपये में मजबूती के आसार हैं. चुनाव के बाद रुपया अच्छी तेजी दिखा सकता है.

कौन से शेयर चमकेंगे

एपिक रिसर्च के मुताबिक, बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने के लिहाज से आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक और यस बैंक अच्छे विकल्प हैं. यहां अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है. वहीं, आईटी सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए इंफोसिस, HCL में अच्छा पैसा बन सकता है.