सेंसेक्स में शामिल टॉप 10 कंपनियों में से आठ कंपनियों के मार्केट कैपिटल में जबरदस्त तेजी आई है. पिछले सप्ताह इन कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में कुल मिलाकर 52,193.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) की बाजार हैसियत में सबसे ज्यादा सुधार देखा गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बढ़ोतरी वाली दूसरी कंपनियों में आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और इंफोसिस भी शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन दो कंपनियों के मार्केट कैपिटल में कमी आई है, वह हैं-टीसीएस और आईटीसी. एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,334.26 करोड़ रुपये बढ़कर 3,05,087.85 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 10,492.7 करोड़ रुपये चढ़कर 3,96,791.39 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 9,871.88 करोड़ रुपये सुधर कर 3,31,011.55 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक 8,818.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,08,420.75 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 5,055.54 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,97,726.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

आलोच्य सप्ताह के दौरान हिन्दुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,576.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,40,777.38 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,192.37 करोड़ रुपये चढ़कर 2,96,367.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,698.01 करोड़ रुपये कम होकर 7,70,252.01 करोड़ रुपये पर तथा आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,557.16 करोड़ रुपये गिरकर 3,02,747 करोड़ रुपये पर आ गया.