Stocks to buy: सेंसेक्स में 1000 अंकों से अधिक गिरावट, इन तीन शेयरों पर टूट पड़ें, इस महीने के अंत तक 15% तेजी संभव
Stocks to buy: आज सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स में 1000 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने केनरा बैंक और जिंदल स्टेनसेल स्टील में अगले दो सप्ताह के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to buy: पिछले तीन कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिख रही है. इस समय सेंसेक्स में 1000 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है और यह 59 हजार के नीचे ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में 320 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है और यह 17550 के करीब ट्रेड कर रहा है. इस सप्ताह के पहले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 60600 के स्तर तक पहुंचा था, जिसके बाद लगातार प्रॉफिट बुकिंग जारी है. इस गिरावट में निवेशकों के लिए पोजिशन बनाने का अच्छा मौका है. ICICI डायरेक्ट ने सितंबर महीने के लिए तीन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है, जिसमें अच्छा रिटने मिलने की उम्मीद है. शेयर के लिए जो लक्ष्य दिया गया है वह सितंबर के अंत तक का है.
Canara Bank share outlook
ICICI Direct ने अगले दो सप्ताह के लिहाज से केनरा बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. इस समय केनरा बैंक का शेयर 8.25 रुपए की गिरावट के साथ 244 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने 245-251 रुपए के दायरे में इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. अगले 14 दिनों के भीतर 271 रुपए का टार्गेट प्राइस दिया है. वर्तमान कीमत के मुकाबले यह 11 फीसदी ज्यादा है. गिरावट की स्थिति में 236 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. इसका मतलब हुआ कि अगर यह शेयर 236 रुपए के नीचे फिसलता है तो स्टॉक बेचकर बाहर निकल जाएं. आज बाजार पर भारी दबाव है ऐसे में निवेशक ट्रेंड का इंतजार कर सकते हैं. केनरा बैंक ने एक महीने में 5 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Jindal Stainless share target price
ICICI Direct ने Jindal Stainless में अगले 14 दिनों के लिहाज से 155 रुपए का लक्ष्य दिया है. इस समय यह शेयर 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 135.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वर्तमान कीमत के मुकाबले टार्गेट प्राइस करीब 15 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने 134-138 रुपए के दायरे में इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर इसी रेंज में है. गिरावट की स्थिति में 128 रुपए के स्तर पर बाहर निकलने की सलाह है. पिछले तीन महीने में इस शेयर ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Airtel share target price
ब्रोकरेज ने 8 सितंबर को भारती एयरटेल में खरीदारी की सलाह दी थी. एक महीने के लिए इसका टार्गेट प्राइस 835 रुपए का रखा गया था. प्राइस रेंज 762-774 रुपए के बीच है. भारती एयरटेल के शेयर में इस समय 6 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह शेयर 778 रुपए के स्तर पर है. यह अभ भी रेंज के करीब है. टार्गेट प्राइस वर्तमान कीमत के मुकाबले यह करीब 8 फीसदी है. अगर शेयर में गिरावट का सिलसिला शुरू होता है ति 725 रुपए के बाद इससे निकलने की सलाह है.