BSE Market Cap: बीते सप्ताह शेयर बाजार में बिकवाली का दौर दिखा. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 741 अंक या 1.26 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 276.64 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ जो पिछले सप्ताह  279.68 लाख करोड़ रुपए था. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई. बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 134139 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस के निवेशकों को हुआ.

तीन दिनों की गिरावट में निवेशकों के डूबे 6.77 लाख करोड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते सप्ताह पहले दो कारोबारी सत्रों में तेजी रही. उसके बाद लगातार तीन दिनों तक बाजार में गिरावट दर्ज की गई. 21 सितंबर को फेड का फैसला आया. उसी दिन से बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ. शुक्रवार को आई बड़ी गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति 4.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक घट गई. आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1020 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1620 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के कारण निवेशकों के 6.77 लाख करोड़ रुपए डूब गए.

रिलायंस का मार्केट कैप 40558 करोड़ घटा

बीते हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और आईटीसी को छोड़कर टॉप-10 की लिस्ट की सात कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 40,558.31 करोड़ रुपए घटकर 16,50,307.10 करोड़ रुपए पर आ गया. बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 25,544.89 करोड़ रुपए घटकर 8,05,694.57 करोड़ रुपए रह गई. अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का मार्केट कैप 24,630.08 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 4,31,662.20 करोड़ रुपए पर आ गया. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का एम-कैप 18,147.49 करोड़ रुपए टूटकर 6,14,962.99 करोड़ रुपए पर आ गया.

SBI का मार्केट कैप 9950 करोड़ घटा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण बीते हफ्ते 9,950.94 करोड़ रुपए घटकर 4,91,255.25 करोड़ रुपए रह गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 9,458.65 करोड़ रुपए घटकर 10,91,421.84 करोड़ रुपए रह गई. वहीं, इन्फोसिस (Infosys) के मार्केट कैप में 5,848.78 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,74,463.54 करोड़ रुपए रह गया.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ उछला

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 35,467.08 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,29,525.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी (ITC) की बाजार हैसियत 20,381.61 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,29,198.61 करोड़ रुपए रही. वहीं, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैप 13,128.73 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 4,54,477.56 करोड़ रुपए रहा.

जानिए टॉप-10 कंपनी कौन-कौन है

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अडाणी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान रहा.

(भाषा इनपुट)