Share Market Updates: बीते सप्ताह भी शेयर बाजार में गिरावट रही. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 672 अंक यानी 1.15 फीसदी फिसला. बाजार में आई इस गिरावट के कारण निवेशकों की कुल संपत्ति में 4.8 लाख करोड़ की कमी दर्ज की गई. इनमें से देश की टॉप-10 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में 1.16 लाख करोड़ की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस के निवेशकों को हुआ है. पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी नुकसान में रहीं. वहीं टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के लिए यह हफ्ता मार्केट कैप के हिसाब से फायदेमंद साबित हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस को 41706 करोड़ का नुकसान

सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हफ्ते अपने मार्केट कैप में 41,706.05 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. सप्ताह के अंत में उसका मार्केट कैप 16,08,601.05 करोड़ रुपए पर आ गया. वहीं एसबीआई का मार्केट कैप 17,313.74 करोड़ रुपए घटकर 4,73,941.51 करोड़ रुपए रह गया. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 13,806.39 करोड़ रुपए गिरकर 6,01,156.60 करोड़ रुपए पर आ गया. इसी तरह एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 13,423.6 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 7,92,270.97 करोड़ रुपए रह गया.

HDFC का मार्केट कैप 10830 करोड़ घटा

इस दौरान आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का मार्केट कैप 10,830.97 करोड़ रुपए गिरकर 4,16,077.03 करोड़ रुपए पर आ गया. वहीं बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 10,240.83 करोड़ रुपए घटकर 4,44,236.73 करोड़ रुपए हो गया.भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी बीते हफ्ते 8,731.55 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 4,44,919.45 करोड़ रुपए रहा.

इंफोसिस का मार्केट कैप 20144 करोड़ बढ़ा

हालांकि इंफोसिस के मार्केट कैप में इस सप्ताह 20,144.57 करोड़ रुपए की बढ़त रही और यह कुल 5,94,608.11 करोड़ रुपए हो गया. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य कंपनी टीसीएस का भी मार्केट कैप 7,976.74 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 10,99,398.58 करोड़ रुपए हो गया.

HUL का मार्केट कैप 4123 करोड़ बढ़ा

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मार्केट कैप बीते सप्ताह 4,123.53 करोड़ रुपए बढ़कर 6,33,649.52 करोड़ रुपए हो गया. मार्केट कैप में इस उतार-चढ़ाव के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान आता है.