इस हफ्ते सेंसेक्स में 462 अंकों की आई गिरावट, टॉप-10 कंपनियों में पांच का मार्केट कैप 86447 करोड़ रुपए घटा
इस हफ्ते सेंसेक्स में 462 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. मार्केट कैप में गिरावट के लिहाज से इन्फोसिस पहले नंबर पर रहा. उसके बाद TCS और स्टेट बैंक का नंबर आता है. रिलायंस का मार्केट कैप गिरकर 15 लाख करोड़ रुपए के नीचे आ गया है.
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 462 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 57527 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 16945 के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल फैक्टर का बाजार पर असर दिखा. HDFC सिक्यॉरिटीज के टेक्निकल एक्सपर्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि नियर टर्म में बाजार पर दबाव है और अगले हफ्ते निफ्टी 16800-16700 तक फिसल सकता है. तेजी की स्थिति में 17050 का स्तर अहम है. बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में पांच कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई. यह गिरावट कुल 86447 करोड़ रुपए की रही.
इन्फोसिस, TCS के बाद SBI का स्थान
मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट इन्फोसिस और उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नंबर आता है. इस क्रम में SBI तीसरे स्थान पर है. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल की बाजार हैसियत बढ़ गई.
इन्फोसिस को 25 हजार करोड़ से ज्यादा का घाटा
बीते सप्ताह इन्फोसिस का मार्केट कैप 25,217.2 करोड़ रुपए घटकर 5,72,687.97 करोड़ रुपए रह गया. एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 21,062.08 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,51,228.38 करोड़ रुपए पर आ गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 21,039.55 करोड़ रुपए के नुकसान से 11,42,154.59 करोड़ रुपए रह गई.
रिलायंस का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के नीचे
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 13,226.53 करोड़ रुपए के नुकसान से 14,90,775.40 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का 5,901.76 करोड़ रुपए टूटकर 8,71,416.33 करोड़ रुपए रह गया. इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 10,905.18 करोड़ रुपए बढ़कर 5,94,888.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
HUL का मार्केट कैप 7542 करोड़ बढ़ा
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 7,542.19 करोड़ रुपए बढ़कर 5,82,816.11 करोड़ रुपए पर और आईटीसी का 3,664.01 करोड़ रुपए के उछाल से 4,70,360.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 2,787.57 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 4,24,964.64 करोड़ रुपए रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 384.89 करोड़ रुपए बढ़कर 4,69,845.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस नंबर वन
शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें