आज लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम का दिन है. सबकी नजर आज शेयर बाजार पर टिकी है. ठीक इसी तरह बीते कई लोकसभा चुनाव की गिनती के दिन शेयर बाजार का मूड अलग-अलग देखने को मिला. हम यहां बीते तीन लोकसभा चुनाव की गिनती के दिन शेयर बाजार की स्थिति पर नजर डालते हैं. साल 2004 और साल 2009 और साल 2014 के लोकसभा चुनाव की गिनती के दिन शेयर बाजार ने अपना क्या मूड दिखाया था, इससे इतने सालों में शेयर बाजार के सफरनामे की स्थिति को समझा जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव 2014 की गिनती

लोकसभा चुनाव 2014 की गिनती के दिन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय होने पर बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 25000 के स्तर को छूआ था. आपको बता दें इस दिन बाजार 24271.54 अंक पर खुला था और 25,375.63 अंक की सर्वाधिक ऊंचाई पर भी पहुंचा था. इसी दिन सेंसेक्स 23873.16 के स्तर तक लुढ़क भी गया था. हालांकि आखिर में सेंसेक्स 24121.74 अंक पर बंद हुआ था. इस तरह पिछले दिन यानी 15 मई 2014 के मुकाबले सेंसेक्स 216 अंक बंढ़करर बंद हुआ था.  15 मई को सेंसेक्स 23905 अंक पर बंद हुआ था. 16 मई के दिन निवेशकों ने जमकर प्रॉफिट बुकिंग की थी. उस दिन भारी उतार-चढ़ाव में सेंसेक्स 1470 अंक तक उछल गया था जो उस समय तक एक दिन में सबसे बड़ी उछाल थी.

लोकसभा चुनाव 2009 की गिनती

दरअसल, इस साल लोकसभा चुनाव की गिनती 16 मई 2009 को थी, जबकि इस दिन शनिवार था. इसलिए सोमवार को यानी 18 मई 2009 को शेयर बाजार खुले थे. चुनावी नतीजों में कांग्रेस गठबंधन वाली यूपीए सरकार की जीत के नतीजों के बाद सेंसेक्स 18 मई 2009 को 13,479 अंक के स्तर पर खुला था. इस दिन सेंसेक्स कारोबार के दौरान 14,284 अंक के सर्वाधिक स्तर तक उछल गया था लेकिन आखिर में 14,284.21 अंक पर बंद हुआ था. इस दिन भारतीय शेयर मार्केट के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका भी आया था जब बाजार के अपर सर्किट लिमिट को पार कर जाने के बाद दिन भर के लिए कारोबार को रोक दिया गया था. 15 मई 2009 को सेंसेकस 12,173 पर बंद हुआ था.

(रॉयटर्स)

लोकसभा चुनाव 2004 की गिनती

लोकसभा चुनाव 2004 की गिनती 13 मई को शुरू हुई थी. लेकिन 14 मई को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन की शानदार जीत के बावजूद सेंसेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अगले सत्र में यानी 17 मई 2004 को सेंसेक्स 11 प्रतिशत और गिर गया था. 14 मई को सेंसेक्स 5,409.34 के स्तर पर खुला था और इस दिन कारोबार के दौरान एक बार 5,043.99 के स्तर तक गिर गया था. कारोबार के दौरान यह सर्वाधिक 5,416.04 के स्तर पर पहुंचा था. आखिर में 5,069.87 अंक पर बंद हुआ था. 17 मई को सेंसेक्स 565 अंक लुढ़क गया था.