शेयर बाजार (Indian share market) ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE sensex) 40,588.81 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NIfty 50) 13 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,950.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंकिग शेयरों (Banking sector) में हल्की बढ़त देखने को मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए दिग्गज शेयरों की स्थिति

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टाटा मोटर्स (Tata motors), मारुति (Maruti), सिप्ला (Cipla), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा (Sun Pharma), बजाज ऑटो औक कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं यस बैंक, इंफ्राटेल, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस और गेल के गिरावट के साथ खुले. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, हेल्थकेयर और पीएसयू सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, बीएसई ऑटो, आईटी और टेक सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

BSE मिडकैप, स्मॉलकैप में आई गिरावट

BSE मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 18.74 अंकों की गिरावट के साथ 14664.56 के स्तर पर बना हुआ है. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 5.84 अंकों की गिरावट के साथ 13274.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 13.40 अंकों की गिरावट के साथ 16713.90 के स्तर पर कामकाज कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

71.96 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.96 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.05 के स्तर पर बंद हुआ था.