आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी (RBI credit policy) के रिजल्ट गुरुवार को यानी आज जारी किए जाएंगे. आरबीआई (RBI) के रिजल्ट से पहले बाजार में तेजी है. सेंसेक्स (BSE sensex) 93 अंकों की तेजी के साथ 40941 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) 28 अंकों की तेजी के साथ 12062 के स्तर पर खुला. गुरुवार को Icici Bank,  टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और आईटीसी के शेयरों में तेजी है. इसके अलावा भारती एयरटेल, सन फॉर्मा और हिंडाल्को के शेयरों ने कमजोर शुरुआत की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी में हो रही खरीदारी

बैंक निफ्टी 73 अंकों की बढ़त के साथ 32052.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आरबीआई के द्वारा रेपो रेट घटाने की उम्मीद से बैंक निफ्टी आज बाजार में नया रिकॉर्ड बना सकता है. इसके अलावा ऑटो और टेलिकॉम सेक्टर में भी मजबूती बनी हुई है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कोराबार

सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. गुरुवार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, BSE FMCG, कैपिटल गुड्स, ऑयस एंड गैस और ऑटो सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, BSE IT, BSE टेक, मेटल और पीएसयू सेक्टर में बिकवाली हावी है. 

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में है तेजी

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX इंडेक्स हरे निशान पर खुले. BSE स्मॉलकैप 23.12 अंकों की तेजी के साथ 13475.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, BSE मिडकैप 16.07 अंकों की तेजी के साथ 14919.38 अंकों पर बना हुआ है. CNX मिडकैप इंडेक्स 16.90 अंकों की बढ़त के साथ 17033.50 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

71.48 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.48 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.53 के स्तर पर बंद हुआ था।

दिग्गज शेयरों में कौन है आगे

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, गेल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.