देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 228.23 अंकों की तेजी के साथ 36,701.16 पर और निफ्टी 88.00 अंकों की तेजी के साथ 10,829.35 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.25 अंकों की गिरावट के साथ 36,387.68 पर खुला और 228.23 अंकों या 0.63 फीसदी तेजी के साथ 36,701.16 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,807.34 के ऊपरी स्तर और 36,102.35 के निचले स्तर को छुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.48 अंकों की तेजी के साथ 13,202.08 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 66.68 अंकों की तेजी के साथ 12,186.11 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,699.60 पर खुला और 88.00 अंकों या 0.82 फीसदी तेजी के साथ 10,829.35 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,862.55 के ऊपरी और 10,637.15 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (3.49 फीसदी), तेल और गैस (3.35 फीसदी), ऊर्जा (2.74 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.05 फीसदी) और वाहन (1.54 फीसदी).

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.83 फीसदी), बैंकिंग (0.31 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.19 फीसदी) शामिल रहे.