शेयर बाजारों में तेजी के चलते सेंसेक्स 299 अंक चढ़ा, बैंकों को नकदी देने से बाजार में आया सुधार
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 299.00 अंकों की तेजी के साथ 36,526.14 पर और निफ्टी 77.85 अंकों की तेजी के साथ 11,008.30 पर बंद हुआ.
अक्टूबर की शुरूआत शेयर बाजार के लिए अच्छी साबित हुई. इस महीने के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 299.00 अंकों की तेजी के साथ 36,526.14 पर और निफ्टी 77.85 अंकों की तेजी के साथ 11,008.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.11 अंकों की तेजी के साथ 36,274.25 पर खुला और 299.00 अंकों या 0.83 फीसदी तेजी के साथ 36,526.14 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,616.64 के ऊपरी स्तर और 35,960.65 के निचले स्तर को छुआ. बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में नकदी की उपलब्धता बढ़ाने के चलते शेयर बाजार में यह सुधार हुआ है.
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (9.68 फीसदी), टीसीएस (3.26 फीसदी), एसबीआईएन (3.04 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.00 फीसदी) और एचडीएफसी (2.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (3.67 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.00 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.58 फीसदी), रिलायंस (2.12 फीसदी) और कोटक बैंक (1.67 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 77.54 अंकों की तेजी के साथ 14,840.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 35.45 अंकों की गिरावट के साथ 14,395.23 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की तेजी के साथ 10,930.90 पर खुला और 77.85 अंकों या 0.71 फीसदी तेजी के साथ 11,008.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,035.65 के ऊपरी और 10,821.55 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.75 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.02 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.64 फीसदी), धातु (1.36 फीसदी) और वित्त (1.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.34 फीसदी), दूरसंचार (1.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.77 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.67 फीसदी).
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,005 शेयरों में तेजी और 1,664 में गिरावट रही, जबकि 186 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आईएलएंडएफएस के शेयर में सुधार
इस बीच, सरकार संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस के प्रबंधन में बदलाव की मांग को लेकर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में चली गई. एनसीएलटी ने बाजार बंद होने के बाद सरकार को संकटग्रस्त कंपनी के प्रबंधन के पुनर्गठन की अनुमति दे दी है. आईएलएंडएफएस समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत तक चढ़ गए. नए बोर्ड के छह सदस्यों में कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक, सेवानिवृत्त आईएएस विनीत नायर, सेबी के पूर्व चेयरपर्सन जी एन वाजपेयी, आईसीआईसीआई के गैर कार्यकारी चेयरपर्सन जी सी चतुर्वेदी, आईएएस अधिकारी मालिनी शंकर और कैग के वरिष्ठ अधिकारी नंद किशोर शामिल हैं.