सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 65,656.36 करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही.बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.42 अंक या 0.07 फीसदी के लाभ में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 फीसदी चढ़ा. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल की बाजार हैसियत बढ़ गई.

Reliance का मार्केट कैप 34910 करोड़ रुपए घटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,910.54 करोड़ रुपए घटकर 16,60,923.11 करोड़ रुपए रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 9,355.65 करोड़ रुपए के नुकसान से 6,55,197.93 करोड़ रुपए तथा इन्फोसिस की 7,739.51 करोड़ रुपए घटकर 5,38,923.48 करोड़ रुपए रह गई.

TCS का मार्केट कैप 7684 करोड़ रुपए घटा

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 7,684.01 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 12,10,414.19 करोड़ रुपए पर आ गया. वहीं एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,020.13 करोड़ रुपए घटकर 8,97,722.23 करोड़ रुपए रह गया. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 621.4 करोड़ रुपए घटकर 5,50,809.75 करोड़ रुपए रह गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 325.12 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,88,141.04 करोड़ रुपए पर आ गई.

HUL का मार्केट कैप बढ़ा

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,213.6 करोड़ रुपए बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.  भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 10,231.92 करोड़ रुपए बढ़कर 4,66,263.37 करोड़ रुपए पर और एसबीआई की 1,204.82 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,24,053.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.

रिलायंस टॉप मार्केट कैप कंपनी

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें