ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच आज इंडियन मार्केट (Share Market) की अच्छी शुरुआत हुई है. गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 700 अंक चढ़कर खुला है. वहीं, निफ्टी ने भी 8900 के पार ओपनिंग की है. आज के कारोबार में बैंक और फार्मा शेयरों में तेजी बनी हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयरों में तेजी है. जबकि निफ्टी पर भी सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी बैंक (Bank nifty) में करीब 3.5 फीसदी तेजी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स 

ओपनिंग - 30601.79 

तेजी - 707.83

निफ्टी

ओपनिंग - 8958.25

तेजी - 209.50

बैंक निफ्टी 

ओपनिंग - 19479.10

तेजी - 532.65

दिग्गज शेयर्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर तेजी पर खुले हैं. आज के सत्र में सिप्ला, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को सन फार्मा, वेदांता लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एम एंड एम, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और इंफ्राटेल में खरीदारी हो रही है. वहीं दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

हरे निशान में सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले. ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंज गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

 

स्मॉलकैप में भी तेजी 

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 230.84 अंकों की तेजी के साथ 10210.56 के स्तर पर है.
  • मिडकैप इंडेक्स 290.61 अंकों की तेजी के साथ 11266.76 के स्तर पर ट्रेड कर रहा. 
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 349.30 अंकों की तेजी के साथ 12492.80 के स्तर पर है.