मंगलवार को बाजार ने शुरुआती स्तर पर अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कुछ घंटों की ट्रेडिंग के बाद बाजार में फिर से कोरोना का डर हावी हो रहा है. दोपहर में 12 बजे के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 370 अंक टूट चुका है. वहीं, NIFTY दिन की ऊंचाई से करीब 11222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी बिकवाली हावी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार ने अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स करीब 545 अंकों की तेजी के साथ 38,689 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 161 अंक चढ़कर खुला है. इसके अलावा रुपया भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

सेंसेक्स 545 अंक चढ़कर खुला है

सेंसेक्स - 38,689 

तेजी - 545

निफ्टी 161 अंक चढ़कर खुला है

निफ्टी - 11,293 

तेजी - 161

बैंक निफ्टी 365 अंकों की तेजी के साथ खुला

बैंक निफ्टी - 29,233 

तेजी - 365 

हरे निशान पर ट्रेड कर रहे ये शेयर्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज वेंदातां, जेएसडब्लू स्टील, सन फार्मा, टाटा स्टील, यस बैंक, ग्रासिम और गेल के शेयर्स अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

हरे निशान में खुले सभी सेक्टर्स

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, आईटी और फार्मा सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

30 पैसे मजबूत खुला रुपया

रुपये में आज मजबूती के साथ कारोबार शुरु हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे बढ़कर 71.71 के स्तर पर खुला है. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 16 पैसे टूटकर 72.01 के स्तर पर बंद हुआ था. 

मिडकैप और स्मॉलकैप का हाल जानिए

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 222.45 अंकों की तेजी के साथ 13826.41 के स्तर पर खुला है.
  • मिडकैप इंडेक्स 252.11 अंकों की तेजी के साथ 14756.54 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 
  • इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 335.50 अंकों  की तेजी के साथ 17007.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.