बजट (Budget 2020) से पहले भारतीय बाजार में हरे निशान पर कारोबार हो रहा है. शुक्रवार को एशियाई और ग्लोबल बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार शुरु किया है, जिसके बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) निफ्टी (Nifty) भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121 अंकों की तेजी के साथ 41,035 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 36 अंको की बढ़त के साथ 12,072 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 261 अंकों की तेजी के साथ 30,908 के लेबल पर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में आई तेजी

दिग्गज शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को कोटक बैंक (Kotak mahindra Bank), इंफ्राटेल (Infratel), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), इंडसइंड बैंक (Indusand Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फाइनेंस के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा ओएनजीसी, पॉवर ग्रिड, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, विप्रो, एनटीपीसी, आईओसी, बीपीसीएल और यूपीएल के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और बीएसई पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई तेजी

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 36.64 अंकों की तेजी के साथ 14740.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 6.43 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15562.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 17.10 अंकों की बढ़त के बाद 18145.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

4 पैसे मजबूत खुला रुपया

बाजार में आज रुपए की शुरुआत हल्की मजबूती के सााथ हुई है. डॉलर के मुताबले रुपया 4 पैसे मजबूत खुला रुपया है. रुपया आज 71.44 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 71.48 के स्तर पर बंद हुआ था.