सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह के समय सेंसेक्स जहां 178 अंकों की तेजी के साथ खुला वहीं लगभग 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी लगभग 82 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 307.14 अंकों की तेजी के साथ 36270.07 अंकों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 82.90 अंकों की तेजी के साथ 10888.40 अंकों पर बंद हुआ. लगभग 1400 शेयर तेजी के साथ बंद हुए वहीं लगभग 1192 शेयरों में गिरावट देखी गई. 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में रही जबरदस्त तेजी

बाजार में तेजी के चलते पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, कोल इंडिया और वेदांता शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, इनफोसिस, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कॉर्प और एल एंड टी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

इन सेक्टरों में रही तेजी

वहीं सेक्टर की बात करें तो मैटल शेयरों में लगभग 02 फीसदी की तेजी देखी गई. एनर्जी शेयरों में लगभग 1.5 फीसदी की तेजी रही. ऑटो, बैंक, इंफ्रा, और फार्मा शेयरों में भी तेजी देखी गई.