तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 14 अंक मजबूत, निफ्टी 12000 के पार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार (Share Market) ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 14.22 अंकों की तेजी के साथ 41023.93 के स्तर पर ओपनिंग की. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) 12086.35 के स्तर पर खुला है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार (Share Market) ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 14.22 अंकों की तेजी के साथ 41023.93 के स्तर पर ओपनिंग की. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) 12086.35 के स्तर पर खुला है. USFDA के फैसले के बाद सन फार्मा (Sun Pharmaceutical Industries) के शेयर ने 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.
निफ्टी बैंक में आई तेजी
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 15.15 अंकों की तेजी के साथ 32,029.40 के स्तर पर खुला है.
सन फार्मा में आई सबसे ज्यादा गिरावट
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इंडसइंड बैंक (Indusand Bank), एसबीआई (SBI), टीसीएस (TCS), इंफ्राटेल (Infratel), यस बैंक (Yes Bank), एचसीएल टेक (HCL Tech), यूपीएल (UPL), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank) के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं, सन फार्मा (Sun pharma), अडाणी पोर्ट्स (Adani ports), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), आईओसी, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर खुले.
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप तेजी के साथ कर रहे कारोबार
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 12.58 अंकों की तेजी के साथ 14842.98 के स्तर पर बना हुआ है. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 47.15 अंकों की तेजी के साथ 13379.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 23.10 अंकों की गिरावट के साथ 16955.50 के स्तर पर कामकाज कर रहा है
जानिए सेक्टोरियल इंडेक्स की स्थिति
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, मेटल और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमरड्यूरेबिल्स, हेल्थकेयर, आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 70.75 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.81 के स्तर पर बंद हुआ था.