हफ्ते के पहले दिन बाजार नें बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. पिछले हफ्ते 4 दिनों की तेजी के बाद आज बाजार (Stock Market) में चौतरफा बिकवाली हावी है. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 1300 अंक टूटकर करीब 32,748.14 के स्तर पर खुला है. इसके अलावा निफ्टी (Nifty 50) भी 367 अंकों की गिरावट के साथ 9533 के स्तर पर खुला है. आज के सत्र में बैंकिग और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखी जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल 

बता दें कारोबार शुरू होने के एक घंटे के बाद सेंसेक्स करीब 1735.52 अंक यानी 5.15 फीसदी की गिरावट के साथ 31,982.10 के स्तर पर कारोबार कर है. इसके अलावा निफ्टी भी 500.00 अंक यानी 5.07 फीसदी गिरावट के साथ 9,359.90 के स्तर पर है. 

क्यों आ रही गिरावट

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए देश में लॉकडाउन को भी 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इसके अलावा ग्लोबल बाजारों का असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भी आज इंडियन मार्केट में बिकवाली हावी है. 

टॉप लूजर्स शेयर्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले. आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं और निफ्टी पर सभी 50 शेयर्स लाल निशान में हैं. टाटा सटील और आईसीआईसीआई बैंक में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक में 6 से 7 फीसदी तक गिरावट है. वहीं सिर्फ सनफार्मा में हल्की तेजी देखने को मिली है. 

दुनियाभर के बाजार

दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो आज ज्यादातर सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. Nikkei 225 , Straits Times, हैंग सेंग, ताइवान सूचकांक, ताइवान सूचकांक और कोस्पी सभी लाल निशान में हैं. इसके अलावा यूएस का डाओ जोंस, नैस्डेक लाल निशान में है. 

लाल निशान में सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज लगभग सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सभी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, आज हेल्थकेयर सेक्टर में 41 अंकों की तेजी देखने को मिली है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मिडकैप-स्मॉलकैप

  • BSE Smallcap इंडेक्स 324.70 अंकों की गिरावट के साथ 10777.14 के स्तर पर है.
  • Midcap इंडेक्स 402.32 अंकों की गिरावट के साथ 11611.13 के स्तर पर है.
  • CNX Midcap इंडेक्स 491.20 अंकों की गिरावट के साथ 13010.80 के स्तर पर है.