दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 287 अंक की गिरावट के साथ 33,847 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 98.5 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 10,147 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 33,742.75 तक फिसल गया था. वहीं, निफ्टी में 10,102.5 के स्तर तक गिरावट देखने को मिली थी. कारोबार के अंत में निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी जरूर आई लेकिन, बाजार लाल निशान में ही बंद हुए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों की पिटाई

कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा फार्मा शेयर की पिटाई हुई. फार्मा इंडेक्स करीब 3 फीसदी तक टूट गया. वहीं, पीएसयू बैंक, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी दबाव नजर आया. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,972 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार के कारोबार में सिर्फ रियल्टी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली.

दिग्गजों में भारी गिरावट

दिग्गज शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली. एशियन पेंट्स, सन फार्मा, विप्रो, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS और इंफोसिस में 5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, HPCL, इंडियाबुल्स हाउसिंग, HDFC, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, यस बैंक, बजाज ऑटो और पावर ग्रिड में 3.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.

मिडकैप-स्मॉलकैप टूटे

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है.

7 फीसदी तक लुढ़के मिडकैप शेयर

मिडकैप शेयरों में कंसाई नेरोलैक, बायोकॉन, 3एम इंडिया, कमिंस और एनएलसी इंडिया 7.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. वहीं, TVS मोटर, ओबेरॉय रियल्टी, BEL, M&M फाइनेंशियल, मैक्स फाइनेंशियल और गोदरेज प्रॉपर्टीज में 3.75 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.