मंगलवार को शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली. बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स और निफ्टी में काफी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 176.27 अंक टूटकर 33,891.13 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 52.45 अंक के नुकसान से 10,200 अंक से नीचे चला गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि बाजार फीकी शुरूआत के साथ खुला था, जिसका असर पूरे दिन देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 34,000 के नीचे लुढ़क गया था और निफ्टी ने 10,206 तक गोता लगाया. 

मजबूत हुआ मिडकैप

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी मजबूत हुआ है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 26 अंकों की बढ़त के साथ 34093.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक बढ़कर 10,260.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

मंगलवार को जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली उनमें कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचपीसीएल, सिप्ला, और बीपीसीएल शामिल हैं.