बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 328 अंक की भारी गिरावट
बीएसई सेंसेक्स सोमवार सुबह को बाजार खुलने के साथ ही धराशायी हो गया.
बीएसई सेंसेक्स सोमवार सुबह को बाजार खुलने के साथ ही धराशायी हो गया. बीएसई 30 इंडेक्स में 300 अंक की गिरावट देखी गई जबकि निफ्टी में 100 अंक नीचे कारोबार हो रहा था. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 328.9 अंक गिरकर 34048 पर आ गया था जबकि निफ्टी 107 अंक गिरकर 10209.5 अंक पर कारोबार कर रहा था.
बाजार में पिछले सप्ताह तेज गिरावट आई थी. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 2,55,995 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इन शीर्ष कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को सर्वाधिक नुकसान हुआ. बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,850.15 अंक गिरकर 34,376.99 अंक पर बंद हुआ. शीर्ष दस कंपनियों में से सबसे ज्यादा झटका आरआईएल को लगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 1,32,061.4 करोड़ रुपये लुढ़क कर 6,65,441.16 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एम-कैप सबसे ज्यादा गिरा. टीसीएस का पूंजीकरण 31,164.6 करोड़ रुपये घटकर 8,05,187.65 करोड़ रुपये रहा जबकि आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 23,932.94 करोड़ रुपये गिरकर 3,39,284.67 करोड़ रुपये रह गया.
कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 17,091.72 करोड़ रुपये कम होकर 2,00,874.28 करोड़ रुपये और मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 13,821.67 करोड़ रुपये गिरकर 2,08,223.79 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में क्रमश: 11,629.51 और 10,433.61 करोड़ रुपये घटकर 5,33,340.93 करोड़ रुपये और 3,37,566.18 रुपये रहा.
एचडीएफसी की बाजार हैसियत 6,812.89 करोड़ रुपये कम होकर 2,90,520.19 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की हैसियत 6,425.7 करोड़ रुपये गिरकर 2,30,075.87 करोड़ रुपये रह गयी. इसी प्रकार, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,621.03 करोड़ रुपये गिरकर 3,15,331.73 करोड़ रुपये रह गया.
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस पहले पायदान पर रही. टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक हैं.
इनपुट एजेंसी से भी