167 अंक लुढ़क कर बंद हुआ सेंसेक्स, इन शेयरों के कारण गिरा बाजार
देश के शेयर बाजारों (Share Market) में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 167.17 अंकों की गिरावट के साथ 38,822.57 पर और निफ्टी 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,512.40 पर बंद हुआ.
देश के शेयर बाजारों (Share Market) में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 167.17 अंकों की गिरावट के साथ 38,822.57 पर और निफ्टी 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,512.40 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 13.39 अंकों की बढ़त के साथ 39,003.13 पर खुला और 167.17 अंकों या 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 38,822.57 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,107.37 के ऊपरी स्तर और 38,782.60 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 89.71 अंकों की गिरावट के साथ 14,265.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.56 अंकों की गिरावट के साथ 13,331.93 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,556.35 पर खुला और 58.80 अंकों या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 11,512.40 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,593.60 के ऊपरी और 11,499.75 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो में तेजी रही, जिसमें दूरसंचार (1.11 फीसदी) व ऊर्जा (0.13 फीसदी) शामिल रहे.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- धातु (2.77 फीसदी), रियल्टी (2.56 फीसदी), हेल्थकेयर (1.55 फीसदी), ऑटो (1.43 फीसदी) और इंफ्रा (1.38 फीसदी).