सेंसेक्स फिर धड़ाम, 39,000 अंक से नीचे हुआ बंद
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को मंदी का रुख रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39,000 के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को मंदी का रुख रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39,000 के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ. एनएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि कारोबार के आरंभ में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 39,036.51 पर खुला, लेकिन कारोबार के अंत में 50.12 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,981.43 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,189.95 और निचला स्तर 38,882.99 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र से 23.40 अंकों यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 11,724.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,789.30 रहा जबकि निचला स्तर 11,699.55 रहा.
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 91.19 अंकों यानी 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,798.23 पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 31.43 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14,593.13 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों में गिरावट रही जबकि छह सेक्टरों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों के सूचकांकों में टेलीकॉम (1.97 फीसदी), इनर्जी (0.49 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.32 फीसदी), पावर (0.25 फीसदी) और फाइनेंस (0.08 फीसदी) शामिल रहे.
बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों के सूचकांकों में इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी (1.84 फीसदी), टेक (1.49 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.95 फीसदी), हेल्थकेयर (0.80 फीसदी) और बैंक इन्डेक्स (0.57 फीसदी) शामिल रहे.