Stock Market: सेंसेक्स 116 अंक नीचे, निफ्टी 9100 के करीब, बैंकिग शेयरों में दबाव
Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली हावी है. सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex-Nifty) आज दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 116.70 अंक गिरकर 31,006.19 के स्तर पर है.
Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली हावी है. सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex-Nifty) आज दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 116.70 अंक गिरकर 31,006.19 के स्तर पर है. इसके अलावा निफ्टी 14.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,128.70 के स्तर पर है. आज के सत्र में बैंकिग शेयरों से बाजार में दवाब आ रहा है. इसके अलावा फर्टीलाइजर स्टॉक्स पर भी दवाब बनता हुआ दिख रहा है.
भारती इंफ्राटेल पर क्या है एक्सपर्ट की राय
आज के सत्र में भारती इंफ्राटेल पर पर लो वॉटम स्ट्रक्चर है. इसमें प्रॉफिट बुक करना चाहिए. इसके अलावा अगर 220 और 215 के रेंज में अगर स्टॉक ट्रेड करता है तो मुनाफा बुक कर सकते हैं.
दुनियाभर के बाजारों का हाल
दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो यूएस के बाजारों में तेजी है. डाओं जोंस 377 अंक और नैस्डेक 80 अंक मजबूत है. वहीं, एशियाई बाजारों में हैंगसेग, ताइवान सूचकांक और कोस्पी हरे निशान में है. वहीं, निक्केई और शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में हैं.
कहां से आ रही गिरावट
आज के सत्र में सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसमें ONGC, Tech Mahindra, Bharti Airtel, HDFC, NTPC, HUL और Tata Steel के शेयर्स शामिल हैं. इसके अलावा सभी स्टॉक्स आज लाल निशान में है. हफ्ते के आखिरी दिन सबसे ज्यादा गिरावट M&M, Maruti, Hero moto, Icici Bank, ITC, Powergrid, HDFC Bank, Axis Bank, Indusind Bank, HCL tech, TCS और Kotak mahindra Bank में देखने को मिल रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
प्री-ओपनिंग सेशन में निफ्टी ने 9200 के आसपास कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा सेंसेक्स 168.55 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 31291.44 के स्तर पर है. इसके अलावा निफ्टी 52.40 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 9195.15 पर है.