फेड के फैसले का असर, 693 प्वाइंट टूटा सेंसेक्स, जानें बाजार में गिरावट की बड़ी वजह
गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला. आज दिन भर बाजार लाल निशान पर ट्रेड करता नजर आया.
गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला. आज दिन भर बाजार लाल निशान पर ट्रेड करता नजर आया. गिरावट के साथ खुला बाजार लाल निशान पर ही बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 693 अंक टूटकर 37,018 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 180 अंक फिसल कर 10,980 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार खुलने के समय की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 240.98 अंक फिसलकर 37,240.14 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.40 अंकों की कमजोरी के साथ 11,048.00 पर कारोबार करते देखा गया. सेंसेक्स सुबह 93.94 अंकों की गिरावट के साथ 37,387.18 पर, जबकि निफ्टी 25.2 अंकों की कमजोरी के साथ 11,060.20 पर खुला.
निफ्टी में दोपहर 3 बजे बड़ी गिरावट देखी गई. और यह सूचकांक 10,881 के निचले स्तर पर पहुंच गया. उधर, सेंसेक्स भी दोपहर तीन बजे गहरी डुबकी के साथ 36,694 अंक पर पहुंच गया.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
जिन कंपनियों के स्टॉक में आज गिरावट देखने को मिली उनमें बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी आदि शामिल हैं.
बाजार में गिरावट के पीछे मार्केट एक्सपर्ट कई कारणों को जिम्मेदार मान रहे हैं.
बाजार में गिरावट की 7 बड़ी वजहें-
1- US फेड की कमेंट्री से अमेरिकी बाजारों में कल भारी बिकवाली: (ब्याज दरों 0.25% की कटौती, भविष्य में कटौती न करने का ऐलान)
2- FPIs की बाजार में लगातार बिकवाली, सरचार्ज में नहीं मिली राहत: (जुलाई में बाजार से करीब 16,000 Cr निकाले)
3- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार्ता को लेकर पॉजिटिव खबरें नहीं: (शंघाई में अमेरिका और चीन की बैठक समय से पहले ही खत्म)
4- ऑटो सेक्टर में मंदी, जुलाई के बिक्री आंकड़ों से भी खराब संकेत: (जुलाई में मारुति की बिक्री 33.5%, M&M की बिक्री 15% गिरी)
5- 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ जून में गिरकर 0.2% पर पहुंची: (IIP में 40% से ज्यादा वेटेज, मई में 4.3% और पिछले साल जून में 7.1% पर था)
6- कंपनियों के तिमाही नतीजे मिलेजुले, मैनेजमेंट कमेंट्री से निराशा: (रिलायंस, ICICI बैंक, एशियन पेंट्स, HUL जैसी दिग्गज कंपनियों से निराशा)
7- निफ्टी पर 11,000 का अहम स्तर टूटा: (बुधवार को निफ्टी ने 11140 का 200 DMA (day moving average) को तोड़ा)