Coronavirus से सहमा बाजार, सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा टूटा, निफ्टी 12,100 के नीचे
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते शेयर बाजार में आज भी उठापटक जारी है. इसका असर यूएस और एशियन बाजार (Asian Markte) पर भी देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE nifty) ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते शेयर बाजार में आज भी उठापटक जारी है. इसका असर यूएस और एशियन बाजार (Asian Markte) पर भी देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE nifty) ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 41,166.72 के स्तर पर खुला था, लेकिन शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसल गया है. वहीं, निफ्टी 24.25 अंक गिरकर 12,102.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ये शेयर्स कर रहे हरे निशान में कारोबार
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल (UPL), यस बैंक (Yes Bank), गेल (Gail), सिप्ला (Cipla), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अडाणी पोर्ट्स (Adani ports) और टीसीएस हरे निशान पर खुले हैं. वहीं टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, इंफ्राटेल, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर खुले.
लाल निशान पर ट्रेड कर रहे सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्योरियल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. आज सभी सेक्टर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई आईटी, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप में भी बिकवाली हावी
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में भी बिकवाली हावी है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 23.03 अंकों की गिरावट के बाद 14817.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 62.58 अंकों की गिरावट के बाद 15842.13 के स्तर पर है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 95.30 अंकों की गिरावट के बाद 18272.20 के स्तर पर बना हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.34 के स्तर पर खुला है. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.40 के स्तर पर बंद हुआ था.