शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 38000 के पार बंद, निफ्टी में अच्छी तेजी
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को जोरदार उछाल का रुख देखने को मिला, जिसके चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स 38000 के आंकड़े को पार कर गया.
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को जोरदार उछाल का रुख देखने को मिला, जिसके चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स 38000 के आंकड़े को पार कर गया और 269 अंकों की तेजी के साथ 38024 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में भी तेजी देखने को मिली और 50 शेयरों वाला ये सूचकांक 83 अंकों की तेजी के साथ 11426 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बैंक, फाइनैंशियल सेक्टर, आईटी और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली. बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर है.
शुक्रवार को शेयर बाजार में चौतरफा तेजी कई वजहों से रही. बाजार में एक साथ कई अच्छी खबरों आईं, जिसका असर शेयरों की चाल पर देखने को मिला. ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेटिक्स प्लान को नकार दिया और साथ ही डालर के रुख में आई मजबूती ने बाजार को अच्छी खबर दी. इसके चलते भारतीय शेयर बाजार ने लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की.
इसके अलावा कारोबारियों का कहना है कि चुनाव के चलते अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ने और विदेश निवेशकों द्वारा खरीदारी करने के कारण भी बाजार में तेजी आई. इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का रुख बनाए रखा. गुरुवार के कारोबार के दौरान एफआईआई ने 1482 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. इस महीने में अभी तक एफआईआई कुल 15970 करोड़ रुपये के शेयर खरीद चुके हैं.