लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 9 अंक गिरा, सेंसेक्स 41,600 के पार बंद
सोमवार को शेयर बाजार (Share market) में बिकवाली जारी रही, जिसके चलते सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE nifty) लाल निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 41,642 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,262 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
सोमवार को शेयर बाजार (Share market) में बिकवाली जारी रही, जिसके चलते सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE nifty) लाल निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 41,642 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,262 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बैंक निफ्टी इंडेक्स (Bank nifty) में भी 45 अंकों की गिरावट रही. बैंक निफ्टी 32,339 अंकों पर कारोबार बंद किया.
दिग्गज शेयरों का हाल जानिए
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सोमवार को वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited), मारुति (Maruti), एचडीएफसी (HDFC), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), बीपीसीएल (BPCL), एशियन पेंट्स (Asian Paints), इंफ्राटेल और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं यस बैंक (Yes bank), नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एसबीआई, कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स (Sectorial Index) में मिलाजुला कारोबार रहा. दिनभर के कारोबार के बाद BSE ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही है.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में रही गिरावट
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 9.00 अंकों की गिरावट के साथ 13382.03 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा BSE मिडकैप इंडेक्स 13.37 अंकों की गिरावट के साथ 14822.60 के स्तर पर क्लोज हुआ है. CNX मिडकैप इंडेक्स सोमवार को 29.00 अंकों की गिरावट के साथ 16877.50 के स्तर पर बंद हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गिरावट के साथ खुला था बाजार
सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 88 (BSE Sensex) अंकों की गिरावट के साथ 41,592 के स्तर पर खुला था, वहीं, एनएसई (NSE nifty) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 12,235 के स्तर पर खुला था.