हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार बढ़त, निफ्टी 9200 के पार, सेंसेक्स में 986 अंकों की तेजी
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुए.
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुए. आज सुबह को हुई आरबीआई (RBI) की प्रेस कॉफ्रेंस के बाद बाजार में थोड़ा दबाव देखा गया था, लेकिन बाद में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. दिनभर के कारोबार के बाद आज निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी रही. इसके अलावा बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही.
बाजार का हाल-
बैंक निफ्टी - 20681
तेजी - 1281
सेंसेक्स - 31,588.72
तेजी - 986.11
निफ्टी - 9,291.00
बढ़त - 298.20
दिग्गज शेयरों का हाल जानिए
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, टीसीएस और जेएसडब्लू स्टील के शेयरों में शानदार तेजी रही. वहीं, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफ्राटेल, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, सिप्ला, एचसीएल टेक, विप्रो और ब्रिटानिया के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज एफएमसीजी और हेल्थकेयर सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, और टेक सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप का हाल जानिए
- BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 298.20 अंकों की तेजी के साथ 10800.42 के स्तर पर बंद हुए हैं.
- इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 248.60 अंकों की तेजी के साथ 11826.91 के स्तर पर बंद हुए.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 289.30 अंकों की बढ़त के साथ 13049.70 के स्तर पर बंद हुए हैं.