बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक टूटा, निफ्टी 12055 के स्तर पर बंद
बजट वीक (Budget 2020) में शेयर बाजार में भारी उठापटक हो रही है. दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण ग्लोबल, एशियाई और घरेलू बाजारों (Share market) में बिकवाली हावी है. मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 188 अंक गिरकर 40,966 के स्तर पर बंद हुआ है.
बजट वीक (Budget 2020) में शेयर बाजार में भारी उठापटक हो रही है. दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण ग्लोबल, एशियाई और घरेलू बाजारों (Share market) में बिकवाली हावी है. मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 188 अंक गिरकर 40,966 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 53 अंकों की गिरावट के बाद 12,055 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, बैंक निफ्टी भी 76 अंक गिरकर 30,761 के स्तर पर बंद हुआ है.
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो बीपीसीएल (BPCL), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), सन फार्मा (Sun Pharma), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टीसीएस (TCS), आईओसी (IOC) और कोटक बैंक (Kotak Bank) के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, रिलायंस, यस बैंक मारुति और कोल इंडिया के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
बीएसई स्मॉलकैप मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 30.03 अंकों की गिरावट के बाद 14820.36 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा BSE मिडकैप इंडेक्स 82.35 अंकों की गिरावट के बाद 15676.66 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 60.00 अंकों की गिरावट के बाद 18231.30 के स्तर पर बंद हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, बीएसई पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बीएसई आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं.